एक नाम चीन भारतीय राष्ट्रीय संस्थान 'नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिओमेडिकल जीनोमिक्स ,कल्याणी (पश्चिमी बंगाल )द्वारा संपन्न एक भूमंडलीय अध्ययन के तहत पता लगा है ,दिसंबर २०१९ में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के एक वेट मार्किट से निकला वायरस अपने वेश दस मर्तबा बदल चुका है । बहरूपिया है यह विषाणु।
अब इसकी नए प्रोटीन आवरण से घिरी स्पाइक ही दुनिया भर में अपना दबदबा कायम किये हुए है इसे A2a वायरस टाइप कहा जा रहा है।
वुहान से निकले ओ- टाइप वायरस को पहले वुहान नावेल कोरोना फिर nCoV -2019 और बाद में सार्स -कोव -२ कहा जाना लगा ,इससे पैदा घातक विश्व -महामारी (विश्वमारी )को कोविड -२० १९ कहा गया है।
कोरोना का शब्दिक अर्थ 'औरा' भी होता है वही प्रभामंडल या तेजोमंडल जो महा पुरुषों के सिर के पीछे एक चमकीले चक्र या गोलघेरे की तरह दिखलाई जाता है.
सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्यऔर चंद्र के गिर्द भी यही घेरा होता है । महापुरुषों के गिर्द प्रभामंडल भी सितारों का कोरोना जैसा ही होता है एक और अर्थ है कोरोना का किरीट या मुकुट भी है। लेटिन भाषा में कोरोना को क्राउन यानी ताज कहा जाता है। यूं इसकी सतह पर भी क्राउन की स्पाइक्स सीरीज़ (श्रृंखला या मेखला )बनी होती है इसलिए ताज ये है ज़रूर लेकिन काँटों का।लेकिन स्पाइक को कील या नौंक ,कीला भी कहा जाता है। मकई या अनाज के एक कोन को भी स्पाइक कहा जाता है।कोरोना सितारों का बाहरी परिसर होता है।
यह बेहद घातक उत्परिवर्तित किस्म A2a फेफड़ों की कोशिकाओं में प्रवेश लेने में माहिर होती है। ये अपने कुनबे के साथ अंतरित हो जाता है लंग्स सेल्स में। और उन्हें तेज़ी से नष्ट करने लगता है।
विशेष :जीनोम को आप जीन कुंडली ,आनुवंशिक नक्शा भी कह सकते जिसमें जीवन इकाइयों यानी जींस या जीवन खंडों का पूर्ण ब्योरा होता है।जीवन के एकल इकाई को जीन कहा जाता है।
आनुवंशिक नक्श संस्थान के ये होनहार साइंसदान हैं :मान्यवर निधान विश्वास साहब तथा पार्था मजूमदार साहब। इनके इस महत्वपूर्ण अन्वेषण ,शोध पत्र का ब्योरा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR )अपने पत्र इंडियन जर्नल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च में शीघ्र प्रकाशित करेगी। यह एक अहम अध्ययन है इससे विशिष्ठ लक्ष्य केंद्रित वेक्सीन के विकास में बड़ी मदद मिलेगी।
अध्ययन के लिए दिसंबर २०१९ से ६ अप्रैल २०२० तक कुल ३६०० कोरोना वायरस ५५ देशों से जुटाए गए। इनके सभी आरएनए सीक्वेन्सीज़ की बारीक बीनी की गई है विस्तृत अध्ययन विश्लेषण किया गया है तमाम राइबोन्यूक्लिक एसिड अनुक्रमों का।
वुहान से O typeवायरस निकला था इसकी अन्य किस्में हैं A2,A2a,A3,B,B1 इत्यादि इस जमा जोड़ में यदि टाइप O को भी शामिल किया जाए तो कुलअब तक ज्ञात टाइप्स ११ हैं।
कुछ म्युटेंट किस्म अन्यों की वनिस्पत एक से दूसरे व्यक्ति को तेज़ी से संक्रमित करतीं हैं। ट्रांसमिशन की बारम्बारता या फ्रीक्युवेंसी ( आवृत्ति )भी इन उत्परिवर्तित टाइप्स में ज्यादा हो जाती है।
ये आरम्भिक वायरस पर हावी हो जातीं हैं और अपना पूरा प्रभुत्व कायम कर लेती हैं। भारत से जुटाए गए कुल कोरोना साम्पिल्स में ४७. ५ फीसद A2a कोरोना वायरस ही मिला है। जिसने स्पाइक प्रोटीन का पूरक हिस्सा ही पूरी तरह तब्दील कर दिया है और इसीलिए यह बहरूपिया किस्म विषाणु की (A2a )और भी घातक हो गई है जो फेफड़ों की कोशिकाओं में तेज़ी से सेंध लगाती है और उन्हें नष्ट करने लगती है।
सन्दर्भ -सामिग्री :
अब इसकी नए प्रोटीन आवरण से घिरी स्पाइक ही दुनिया भर में अपना दबदबा कायम किये हुए है इसे A2a वायरस टाइप कहा जा रहा है।
वुहान से निकले ओ- टाइप वायरस को पहले वुहान नावेल कोरोना फिर nCoV -2019 और बाद में सार्स -कोव -२ कहा जाना लगा ,इससे पैदा घातक विश्व -महामारी (विश्वमारी )को कोविड -२० १९ कहा गया है।
कोरोना का शब्दिक अर्थ 'औरा' भी होता है वही प्रभामंडल या तेजोमंडल जो महा पुरुषों के सिर के पीछे एक चमकीले चक्र या गोलघेरे की तरह दिखलाई जाता है.
सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्यऔर चंद्र के गिर्द भी यही घेरा होता है । महापुरुषों के गिर्द प्रभामंडल भी सितारों का कोरोना जैसा ही होता है एक और अर्थ है कोरोना का किरीट या मुकुट भी है। लेटिन भाषा में कोरोना को क्राउन यानी ताज कहा जाता है। यूं इसकी सतह पर भी क्राउन की स्पाइक्स सीरीज़ (श्रृंखला या मेखला )बनी होती है इसलिए ताज ये है ज़रूर लेकिन काँटों का।लेकिन स्पाइक को कील या नौंक ,कीला भी कहा जाता है। मकई या अनाज के एक कोन को भी स्पाइक कहा जाता है।कोरोना सितारों का बाहरी परिसर होता है।
यह बेहद घातक उत्परिवर्तित किस्म A2a फेफड़ों की कोशिकाओं में प्रवेश लेने में माहिर होती है। ये अपने कुनबे के साथ अंतरित हो जाता है लंग्स सेल्स में। और उन्हें तेज़ी से नष्ट करने लगता है।
विशेष :जीनोम को आप जीन कुंडली ,आनुवंशिक नक्शा भी कह सकते जिसमें जीवन इकाइयों यानी जींस या जीवन खंडों का पूर्ण ब्योरा होता है।जीवन के एकल इकाई को जीन कहा जाता है।
आनुवंशिक नक्श संस्थान के ये होनहार साइंसदान हैं :मान्यवर निधान विश्वास साहब तथा पार्था मजूमदार साहब। इनके इस महत्वपूर्ण अन्वेषण ,शोध पत्र का ब्योरा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR )अपने पत्र इंडियन जर्नल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च में शीघ्र प्रकाशित करेगी। यह एक अहम अध्ययन है इससे विशिष्ठ लक्ष्य केंद्रित वेक्सीन के विकास में बड़ी मदद मिलेगी।
अध्ययन के लिए दिसंबर २०१९ से ६ अप्रैल २०२० तक कुल ३६०० कोरोना वायरस ५५ देशों से जुटाए गए। इनके सभी आरएनए सीक्वेन्सीज़ की बारीक बीनी की गई है विस्तृत अध्ययन विश्लेषण किया गया है तमाम राइबोन्यूक्लिक एसिड अनुक्रमों का।
वुहान से O typeवायरस निकला था इसकी अन्य किस्में हैं A2,A2a,A3,B,B1 इत्यादि इस जमा जोड़ में यदि टाइप O को भी शामिल किया जाए तो कुलअब तक ज्ञात टाइप्स ११ हैं।
कुछ म्युटेंट किस्म अन्यों की वनिस्पत एक से दूसरे व्यक्ति को तेज़ी से संक्रमित करतीं हैं। ट्रांसमिशन की बारम्बारता या फ्रीक्युवेंसी ( आवृत्ति )भी इन उत्परिवर्तित टाइप्स में ज्यादा हो जाती है।
ये आरम्भिक वायरस पर हावी हो जातीं हैं और अपना पूरा प्रभुत्व कायम कर लेती हैं। भारत से जुटाए गए कुल कोरोना साम्पिल्स में ४७. ५ फीसद A2a कोरोना वायरस ही मिला है। जिसने स्पाइक प्रोटीन का पूरक हिस्सा ही पूरी तरह तब्दील कर दिया है और इसीलिए यह बहरूपिया किस्म विषाणु की (A2a )और भी घातक हो गई है जो फेफड़ों की कोशिकाओं में तेज़ी से सेंध लगाती है और उन्हें नष्ट करने लगती है।
सन्दर्भ -सामिग्री :
Coronavirus has mutated into 10 different types, claims study
The A2a coronavirus is highly efficient in entering the lung cells in large numbers. The A2a is hence easily transferable resulting in the rapid spread of the coronavirus across the world, the authors of the report wrote
Since it started spreading in Wuhan, China back in December 2019, the coronavirus has mutated into 10 different types and now one of them -the A2a- has nearly replaced all other types of the virus across the world, says a study conducted at the National Institute of Biomedical Genomics in India.
The study, by Nidhan Biswas and Partha Majumder from the National Institute of Biomedical Genomics in Kalyani, West Bengal, will soon be published in the
Indian journal of Medical Research ,a medical journal run by Indian Council of Medical Research (ICMR)
The A2a coronavirus is highly efficient in entering the lung cells in large numbers. The A2a is hence easily transferable resulting in the rapid spread of the coronavirus across the world, the authors of the report wrote. According to them, the study is crucial as it provides vaccine developers with a specific target. "It (A2a) has become the dominant type of SARS-CoV2," said Majumder.
The research team has used RNA sequences of over 3,600 coronaviruses collected from 55 countries from December 2019 to April 6, 2020, for their study. The first observation was that the coronavirus had evolved into multiple types during its initial spread in China and the rest of the world. "The coronavirus can be classified into many types --- O, A2, A2a, A3, B, B1, and so on. Currently, there are 11 types, including type O which is the 'ancestral type' that originated in Wuhan," said Majumder to the daily.
According to the research, a certain form of mutation in the coronavirus allows it to be transmitted more efficiently from one person to another. "Such mutant viruses increase the frequency (of transmission) and sometimes completely replace the original type of the virus. The SARS-CoV2 is doing just that," Majumder added.
The researchers have concluded that the A2a mutation has altered a complement of the spike protein of the coronavirus which allows the virus to bind itself more easily to the surface of cells in the lungs.
Out of all the samples collected in India for RNA sequencing, 47.5 per cent contained the A2a coronavirus. More persons with type A2a have no known travel history to countries outside India. More samples need to be tested to draw more definite conclusions.
https://www.youtube.com/watch?v=UGdqjYOt_EE(कृपया इस लिंक को ज़रूर सुने देखें )
No comments:
Post a Comment