"सम्मान के बा -वज़ूद स्वास्थ्य कर्मियों से बे -रूखी क्यों "(३० अप्रैल २०२० ,,nbteditpage@gmail.com)बरसों- बरस स्वास्थ्य पन्ना लिखने वाले यतीश अग्रवाल मर्माहत पीड़ा संग ये सवाल पूछते हैं।क्या यही हमारा नागर बोध सिविलिटी का स्तर है या यह सीधे -सीधे एहसान फरामोशी का मामला है। कर्तव्य मोर्चे पर अनवरत तमाम कष्ट उठाने वाले हमारे तमाम कोरोना सैनिकों के खिलाफ ऐसे बदसुलूकी करने वालों के खिलाफ वही किया जाना चाहिए जो उत्तरपदेश का राजनीतिक प्रबंध कर रहा है -सात साल की गैर -ज़मानती जेल और दो लाख रूपये जुर्माना। अखबारों में ऐसे बे -लज्जत बे -मुरव्वत ,बे -वफ़ा गुनहगारों के चित्र भी प्रकाशित हों चैनलों से इनका पूरा परिचय भी दिया जाए ताकि इन आस्तीन के साँपों को पहचान लिया, जाए।ये रहम के काबिल नहीं हैं मामला किसी पंथ या सम्प्रदाय का नहीं है कर्तव्य निष्ठ समर्पित व्यक्ति की गरिमा को बचाये रखने का है।
अपनों से मुरव्वत का तक़ाज़ा नहीं करते
सहराओं में साए की तमन्ना नहीं करते
दो दिन की जो बाक़ी है तहम्मुल से बसर कर
जो होना है हो जाएगा सोचा नहीं करते
वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई ),२४५ /२ ,विक्रम विहार ,शंकर विहार परिसर ,दिल्ली -छावनी -११० ०१०
कवित्त भावार्थ: कवि केशव कहते हैं गंगा के स्मरण मात्र से कितने जन्ममरण के चक्र से मुक्ति पा जाते हैं प्रणाम करने से उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है तथा -गंगा के किनारे आकर जिसने श्रीगंगाजी जी लहरों को निहार लिए उसके लिए फिर -
पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम ,
पुनरपि जननी जठरे शयनम।
से छुटकारा मिल जाता है।
हम प्राणिमात्र अवगुणों की खान हैं कवि केशव कहते हैं -गंगा तीरे बसावट है यही एक मात्र सहारा है।
कबीर दास कहते हैं :
कबीरा मन निर्मल भया ,जैसे गंगा नीर ,
पाछे पाछे हरी फिरे , कहत कहत कबीर।
सवाल ये है मन भी तो तभी निर्मल हो जब गंगा जल अ -मल हो।
वीरेंद्र शर्मा ,व्याख्याता भौतकी एवं पूर्व प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर कालिज ,बादली -१२४ -१०५ (झज्जर)- हरियाणा
One of the reasons why the Ganges is revered in India is the fact that it is sanctified by the feet of Lord Vishnu,palm of Brahma and Head of Shiva.When Lord Vishnu took the form of Trivikrama during Vamana Avatar, He scaled the Heavens and Brahma washed His feet with His Palm.
And when Bhgiratha prayed Shiva to release Ganges from His Head, to wash away the sins of His forefathers.the Sagara Putras, who were cursed by Kapila(Avatar of Vishnu), the Ganges flowed from Shiva’s Head.
During Vamana Avatar, Ganges touched Shiva’s head as it fell down through Mrityuloka.
We find Vishnu pada in Gaya,Rishikesh even today.
And thus lotus feet of Narayana was cleansed by the Brahma (In Vamana avatara of lord Vishnu, while measuring the whole universe the second step, Vishnu went to Sathya loka (residence of Brahma, the four-headed God).
With this unexpected Guest of lord’s feet, Brahma astonished and immediately started cleansing lord’s feet by taking the vedas as water in his kamandalam. That water is flowing as ‘Ganga’). This holy feet belong to Brahmam” ( or Para Brahmam, the Supreme Lord or God-head).
2) Srimad Bhagavatam:
SB 8.21.1: Sukadeva Gosvmi continued: When Lord Brahma, who was born of a lotus flower, saw that the effulgence of his residence, Brahmaloka, had been reduced by the glaring effulgence from the toenails of Lord Vamanadeva, he approached the Supreme Personality of Godhead. Lord Brahma was accompanied by all the great sages, headed by Marici, and by yogis like Sanandana, but in the presence of that glaring effulgence, O King, even Lord Brahma and his associates seemed insignificant.
Srimad Bhagavatam 8.21.4:
‘dhatuh kamandalu jalam tad urukramasya
padavanejana pavitrataya narendra
svardhuny abhun nabhasi sa pataiī nimarsṭi
loka trayaḿ bhagavato visadeva kirtih’
Meaning:
O King, the water from Lord Brahma’s kamandalu washed the lotus feet of Lord Vamanadeva, who is known as Urukrama, the wonderful actor. Thus that water became so pure that it was transformed into the water of the Ganges, which went flowing down from the sky, purifying the three worlds like the pure fame of the Supreme Personality of Godhead.(Yhoo answers)
संदीप ने कहा कि मुश्किल के दिनों में इरफान उनके साथ खड़े थे और इसके लिए उन्हें थैंक्यू। फिल्ममेकर के मुताबिक, इरफान उस वक्त उनके साथ थे जब उन्हें तमाम लोग स्वीकार नहीं करना चाहते थे।
Edited By Konark Rataan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
facebooktwitteremail
संदीप सिंह ने दिया इरफान खान को कंधा
ऐक्टर इरफान खान के निधन की खबर सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐक्टिंग का पावरहाउस अब उनके बीच नहीं है। फिल्मों में जिस तरह अपनी अदायगी से वह लोगों का दिल जीत लेते थे, उसी तरह रियल लाइफ में भी हर किसी के फेवरिट थे। वह लोगों के सुख-दुख में शामिल होने वालों में से एक थे और यही वजह है कि आज उनके जाने पर दुनियाभर में लोग गमगीन है। इस बीच फिल्ममेकर और प्रड्यूसर संदीप सिंह ऐक्टर के बारे में बात करते हुए दुखी हो गए। वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने इरफान को कंधा दिया है।
संदीप सिंह 'अलीगढ़', 'सरबजीत', 'भूमि' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्मों के प्रड्यूसर रहे हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लोग इरफान को कंधा देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें से एक खुद संदीप भी हैं।श्रृद्धांजलि इरफ़ान भाई !
रफ़ी साहब रहें हों या नौशाद अली साहब ,या फिर जोनीवाकर साहब और अब इरफ़ान खान साहब ये सभी लोग हमारी राष्ट्रीय धरोहर रहें हैं।अपने -अपने क्षेत्र के ये तमाम शख्सियतें जब जाते हैं तो देश की संपत्ति थोड़ी कम हो जाती है। और इरफ़ान साहब तो नीम्बू की शिकंजबी भी बनाने का बीड़ा उठा चुके थे। ठीक कहा उन्होंने वे हमारे बीच हैं भी और( कायिक रूप) नहीं भी। मुंबई बॉलीवुड और हॉलीवुड की 'आरकावीज़' में अब वे हमेशा संरक्षित रहेंगे।
ये तमाम उल्लेखित शख्स सबकी चाहत थीं। इनका यूँ लोकडाउन तोड़ के जाना बेहद मुखरित है। कोई चुपचाप यूं जाता है अपनों को छोड़ ?रो पड़े थे किरण खेर अनुपम खेर तदानुभूति हम सबको हुई। कोई रो लेता है कोई संतोष कर लेता खुद को समझा कर -जाना सभी को है केवल यहां मौत ही सुनिश्चित है हर पल का हिसाब है मौत के यहां।
"पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आंखों को भी, क्या क्या ना कहे है "-आपने ठीक कहा था आप हमारे बीच हैं भी और .....
रफ़ी साहब रहें हों या नौशाद अली साहब ,या फिर जोनीवाकर साहब और अब इरफ़ान खान साहब ये सभी लोग हमारी राष्ट्रीय धरोहर रहें हैं।अपने -अपने क्षेत्र के ये तमाम शख्सियतें जब जाते हैं तो देश की संपत्ति थोड़ी कम हो जाती है। और इरफ़ान साहब तो नीम्बू की शिकंजबी भी बनाने का बीड़ा उठा चुके थे। ठीक कहा उन्होंने वे हमारे बीच हैं भी और( कायिक रूप) नहीं भी। मुंबई बॉलीवुड और हॉलीवुड की 'आरकावीज़' में अब वे हमेशा संरक्षित रहेंगे।
ये तमाम उल्लेखित शक्ख्स सबकी चाहत थीं। इनका यूँ लोकडाउन तोड़ के जाना बेहद मुखरित है। कोई चुपचाप यूं जाता है अपनों को छोड़ ?रो पड़े थे किरण खेर अनुपम खेर तदानुभूति हम सबको हुई। कोई रो लेता है कोई संतोष कर लेता खुद को समझा कर -जाना सभी को है केवल यहां मौत ही सुनिश्चित है हर पल का हिसाब है मौत के यहां।